NOTE 5: Hi5 पा Hi5 Pa, hows you doing, Its been 10 years now, many things have evolved in these years. Many people came in my life, play their roles, Some of those said fate is something beyond our command, that destiny is not our own, But I know better... Our fate lives within us. You only have to believe in it! -------------------------------------------- - Nj 20170615 NOTE 4: पापा की टाई बचपन से देखा करता था, अक्सर पापा को लगाते हुए टाई, सोचता था जल्दी से बड़ा हो जाऊँ और उस पर अपना कब्ज़ा जमाऊँ .. ---- सालों बीत गए है अब उन यादों को, पर एहसास करता हूँ अब भी कुछ बातों को, बचपन में सुनता था, आज की दुनियाँ पैसों से चलती है, और हमारे कल के लिए पैसे कमाए जा रहे थे पापा, सुबह जब उठता था, तब देर रात थके आये, फिर से दिन भर काम पर जाते दीखते थे पापा, घर में सब अपना लाड़ और प्यार दिखाते, पर बिना कहे ही प्यार करते थे पापा, कहते थे सब इनका ३६ का है आकड़ा , फिर भी मेरी हर ज़िद को पूरा करते थे पापा, अंतर्मुखी स्वभाव और सपने ऊँचे थे मेरे, पर उन्हें पूरे करने का...
Official Space of Nitin Jain @indianimator, based out of India, He travels, clicks photos, creates brands and share stories.