Skip to main content

रामराज और आज | Vijayadashami


राम और रावण

सजा रामदरबार, मंचासीन श्रीराम,
द्वंद छिड़ा जी द्वंद छिड़ा,
कौन अधिक प्रिय है राम को,
सीता, लक्ष्मण, हनुमान को, भ्रम पड़ा ?

सीताजी कहे,
मैं राम की अर्धांगिनी,
जन्म जन्मान्तर की संगिनी,
बिना मेरे वे रहे सदा अधूरे ।

लक्ष्मण कहे,
राम मेरे ज्येष्ठ भ्राता,
है हमारा खून का नाता, बिना मेरे,
वे एक कदम भी ना चले ।

हनुमान कहे,
मेरे हृदय में राम का वास,
मुख पे मेरे सिर्फ राम का नाम,
मुझ सी भक्ति से ही प्रभु मिले ।

श्रीराम भी मुस्कुराए,
धर्म संकट का हुआ भान,
किया निर्णय, जो बना मिसाल,
और क्षण में दूर हुआ, सभी का अज्ञान ।

राम नहीं सियावार,
राम नहीं लखन के भाई,
राम नहीं हनुमान कोसाई,
राम तो है निर्विकार,
जहां अहं का रावण बैठा,
राम नहीं मिलेंगे वहां !

------------

वनवास और आज 

वनवास का वक़्त आया जी,
यह कलियुग की रामायण है।
कैकयी, कौशल्या एक है,
भरत, लक्ष्मण भी एक है।

ख़ाली हाथ राम है,
सीता ही बस साथ है।
मन में कटुता नहीं, करुणा है,
दोनों की ही अग्निपरीक्षा है ।

युद्ध किसी और से नहीं,
अपितु अपने आप से है ।
दशानन नहीं, राग, द्वेष, अहं,
आसक्ति का चौमुखी रावण है।

अब ना कोई पता ठिकाना है,
बिना मुड़े, आगे चलते जाना है।
कर्मोदय है, लोग मात्र माध्यम है,
जीवन कुछ नही, बस यात्रा अविराम है ।



------------

श्री राम अदालत में 

जो बहा था खून,
उसके दूर तक छीटें गए
कल अदालत में पुनः,
श्री राम घसीटे गए

जज ने बोला हे प्रभु,
हमको क्षमा है चाहिए
आप नाम जज हुए हो,
कटघरे में आईये

अल्लाह नदारद है,
थे जबकि उनको भी summon गए
ऐसा सुन के कटघरे में,
राम जी फिर तन गए

राम बोले मैं हिन्दू मुस्लिम,
दोनों के ही साथ हूँ
मै ही अल्लाह, मै ही नानक,
मै ही अयोध्यानाथ हूँ
त्रेतायुग में जिस लिए,
मैंने लिया अवतार था
आज देखता हूँ तो लगता,
है की सब बेकार था

केवट और शबरी के बहाने,
भेद-भाव को तोड़ा था
तुमको समझाने को मैंने,
सीता तक को छोड़ा था
मेरे मंदिर के लिए जब,
तुम थे रथ पे चढ़ रहे
देश के एक कोने में थे,
कश्मीरी पंडित मर रहे

फिर मेरी ही सौगंध खा के,
काम ऐसा कर गए
मेरे लिए दंगे हुए,
मेरे ही बच्चे मर गए

खैर…
अब भी है समय,
तुम भूल अपनी पाट दो
जन्मभूमि पे घर बनाओ,
बेघरों में बांट दो

ऐसा करना हूँ मै कहता,
परम-पुन्य का कार्य है
न्याय, अहिंसा, परमार्थ, प्रेम
यही तो राम-राज है

तब बीच में बोला किसी ने,
जब वो था उकता गया
रामचंद्र का भेस बना के,
ये कौन मुसलमां आ गया
ऐसा कहना था के भैय्या,
ऐसा हल्ला मच गया
जो ऐन टाइम पे कट लिया
बस वो ही था जो बच गया

फिर राम-भक्तों के ही हांथों,
राम जी पीटे गए
जो बहा था खून,
उसके दूर तक छीटें गए
जो बहा था खून,
उसके दूर तक छीटें गए

गौरव त्रिपाठी
अनइरेज़ पोएट्री | द कुकू क्लब



------------



रावण, राम तेरे मन में हैं !

मधुश्री: आ आ आ आ आ
पल-पल है भारी वो विपदा है आई
मोहे बचाने अब आओ रघुराई
आओ रघुवीर आओ, रघुपति राम आओ
मोरे मन के स्वामी, मोरे श्रीराम आओ
राम-राम जपती हूँ सुन लो मेरे राम आओ
राम-राम जपती हूँ सुन लो मेरे राम जी
बजे सत्य का डंका, जले पाप की लंका
इसी क्षण तुम आओ, मुक्त कराओ,
सुन भी लो अब मेरी दुहाई

पल-पल है भारी वो विपदा है आई
मोहे बचाने अब आओ रघुराई

पुरुष: राम को भूलो, ये देखो रावन आया है
फैली सारी सृष्टी पर जिसकी छाया है
क्यों जपती हो राम-राम तुम?
क्यों लेती हो राम-नाम तुम?
राम-राम का रटन जो ये तुमने है लगाया
सीता, सीता तुमने राम में ऐसा क्या गुन पाया?

मधुश्री: गिन पायेगा उनके गुन कोई क्या इतने शब्द ही कहाँ हैं
पहुँचेगा उस शिखर पे कौन भला मेरे राम जी जहाँ हैं
जग में सबसे उत्तम हैं, मर्यादा पुरुषोत्तम हैं
सबसे शक्तिशाली हैं, फिर भी रखते संयम हैं
पर उनके संयम की अब आने को है सीमा
रावण, समय है माँग ले क्षमा

कोरस: बजे सत्य का डंका, जले पाप की लंका
आये राजा राम, करें हम प्रणाम
संग आये लक्ष्मण जैसा भाई

मधुश्री: पल-पल है भारी वो विपदा है आई
मोहे बचाने अब आओ रघुराई

पुरुष: राम में शक्ति अगर है, राम में साहस है तो
क्यों नहीं आये अभी तक वो तुम्हारी रक्षा को
जिनका वर्णन करने में‌ थकती नहीं हो तुम यहाँ
ये बताओ वो तुम्हारे राम हैं इस पल कहाँ

मधुश्री: राम ह्रदय में हैं मेरे, राम ही धड़कन में हैं
राम मेरी आत्मा में, राम ही जीवन में हैं
राम हर पल में हैं मेरे, राम हैं हर श्वास में
राम हर आशा में मेरी, राम ही हर आस में

पुरुष: हो
राम ही तो करूणा में हैं, शांति में राम हैं
राम ही हैं एकता में, प्रगति में राम हैं
राम बस भक्तों नहीं, शत्रु की भी चिंतन में हैं
देख तज के पाप रावण राम तेरे मन में हैं
राम तेरे मन में हैं, राम मेरे मन में हैं -२

राम तो घर-घर में हैं, राम हर आँगन में हैं
मन से रावण जो निकाले, राम उसके मन में हैं -२

मधुश्री: पल-पल है भारी वो विपदा है आई
मोहे बचाने अब आओ रघुराई

कोरस: ( सुनो राम जी आये, मोरे राम जी आये
राजा रामचंद्र आये, श्रीरामचंद्र आये
राम जी आये, मोरे राम जी आये
श्रीरामचंद्र आये हो ) -२


फ़िल्म स्वदेश स्वर: मधुश्री, विजय प्रकाश, आशुतोष गोवरिकर




Comments

Popular posts from this blog

30 Years in 30 Days

I started a series of 30 posts to celebrate my 30th birthday or 30 years in 30 days with title - " 30 things i experienced before i turned 30 " . Its an story of average middle class Indian boy, hope you all will find it relevant. Thanks for all the love and support. Check the story below via Google slides : 

Be the Buddha : The Lotus Sutra

The essence of Buddhism is the conviction that we have within us at each moment the ability to overcome any problem or difficulty that we may encounter in life; a capacity to transform any suffering. Our lives possess this power because they are inseparable from the fundamental law that underlies the workings of all life and the universe. Nichiren , the 13th-century Buddhist monk awakened to this law, or principle, and named it “Nam-myoho-renge-kyo.” Through the Buddhist practice he developed, he provided a way for all people to activate it within their own lives and experience the joy that comes from being able to liberate oneself from suffering at the most fundamental level. Shakyamuni , the founder of Buddhism, who lived some 2,500 years ago in India, first awoke to this law out of a compassionate yearning to find the means to enable all people to be free of the inevitable pains of life. It is because of this that he is known as Buddha, or Awakened One.  Discoveri...

आज का युवा सरकार से शिकायत नहीं, साझेदारी चाहता है ! | Rajasthan Election

50 years ago, रोटी, कपड़ा और मकान were the top issues amongst the society. The ecosystem has evolved, so as needs. Today Zomato, Flipkart and Housing are things people look for. India is the fastest growing economy in the world, we are evolving, innovating and indeed making a dent on the universe. Youth aka कर्णधार are major stakeholders for this change. Issues like Entrepreneurship, Mental Health, Social Work, Vocational Education, Sharing economy are what the young India talks and cares about. We believe in access more than ownership, collaboration than complaints. Political parties bring their manifesto during elections and do make efforts to implement it during their tenure, however, if ruling party changes, agenda changes, but people and issues are same. We need to work more on systems where governance is not like royalty but more like democracy. Expressed my opinion & expectations on behalf of young entrepreneurs of India, along with an eminent panel of educ...